बच्चों को जबरन बुलाकर किया गया आयोजन : डोटासरा

  • सीएम के नशा मुक्ति कार्यक्रम पर भडक़ी कांग्रेस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सीकर। सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकर में सांवली गांव में आयोजित कार्यक्रम में हजारों स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मेरे गृह जिले सीकर आए और कोचिंग संस्थाओं, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं को टारगेट कर जबरदस्ती बच्चों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित कर दिया।
करीब आधे घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। नशे के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में नशे का कारोबार फैला हुआ था, लेकिन अब सीमा क्षेत्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई और हजारों गिरफ्तारियां भी हुईं।

Related Articles

Back to top button