Amit Shah से मिले DyCM Keshav Maurya, यूपी में होने जा रहा कुछ बड़ा!
उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले... बीजेपी पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट गई है... केशव प्रसाद मौर्य और अमित शाह की...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है….. सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है…… केशव मौर्य अमित शाह के खास नेताओं में से हैं….. और सीएम की गद्दी पर विराजमान होने की चाहत रखते हैं…… लेकिन उनकी कोई भी चाल सही से काम नहीं कर रही है…… इन सभी का सबसे बड़ा कारण योगी आदित्यनाथ हैं…… अमित शाह योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाना चाह रहे हैं…… शाह की योगी से नहीं बनती है…… यह जगजाहिर है कई बार मंचों से अमित शाह ने योगी को किनाने कर दिया है…… और सीएम से अधिक डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बरीयता दी है……. और अपने संबोधन में मेरे सबसे प्रिय मित्र तक कह दिया है…… इस सभी बयानों के सामने आने के बाद यह साफ हो जाता है…… कि अमित शाह भी सीएम योगी से खुश नहीं है…… अमित शाह केशव मौर्य को यूपी का सीएम बनाने की फिराक में हैं…… 2027 के विधानसभा चुनाव फिर से योगी के चेहरे पर ही भाजपा लड़ेगी….. लेकिन इस बार परफार्मेंस के आधार पर सीएम को चुना जाएगा….. ऐसी तमाम खबरें सामने आ चुकी है…… क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उत्तर प्रदेश में हालात खराब हो गई थी….. और अस्सी सीटों का दावा करने वाली भाजपा चालीस सीट भी नहीं जीत पाई थी….. जिससे योगी आदित्यनाथ की किरकिरी भी हुई थी…..
तभी से यूपी में सीएम बदलने की अटकलें तेज हो गई थी…… और आज तक जारी है….. वहीं अमित शाह से केशव की मुलाकात ने यूपी की राजनीति में नई बहस को जन्म दिया है….. और एक बार फिर से सीएम बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं…… आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव होने हैं……. और सभी प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं…… बीजेपी ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए कमर कस ली है…… जमीनी स्तर पर माहौल तैयार करने के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है…… इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच हाल ही में हुई मुलाकात को राजनीतिक हलकों में बेहद अहम माना जा रहा है……
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की……. इस मुलाकात को आगामी विधानसभा और पंचायत चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है…… सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने…… पंचायत चुनाव की तैयारियों……. नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति…… और संभावित कैबिनेट विस्तार जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई……. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि भारतीय राजनीति के चाणक्य……. लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक……. देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर 2027 में उत्तर प्रदेश में 2017 की प्रचंड जीत को दोहराने…… और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ……
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य और अमित शाह के बीच गहरा राजनीतिक….. और व्यक्तिगत रिश्ता रहा है…… 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य यूपी बीजेपी के अध्यक्ष थे…….. जबकि अमित शाह प्रदेश के प्रभारी थे…….. उस समय बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल की थी……. हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने मंच से केशव मौर्य को “मेरे मित्र” कहकर संबोधित किया था…….. जिसे केशव ने शाह के बड़प्पन के रूप में स्वीकार करते हुए कहा था कि उनके लिए अमित शाह गुरु के समान हैं……..
वहीं बीजेपी की नजर न केवल 2027 के विधानसभा चुनाव पर है…… बल्कि उससे पहले होने वाले पंचायत चुनाव पर भी है……. पंचायत चुनाव को बीजेपी जमीनी स्तर पर अपनी ताकत बढ़ाने…… और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के अवसर के रूप में देख रही है……. इसके अलावा नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति…… और कैबिनेट विस्तार जैसे मुद्दे भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं……. इन सभी पहलुओं पर अमित शाह और केशव मौर्य की मुलाकात में रणनीतिक चर्चा हुई है……. जिसका लक्ष्य 2017 की तरह 2027 में भी प्रचंड जीत हासिल करना है……



