लखीमपुर खीरी में कार से टकराया E-रिक्शा, 1 की मौत, परिवार में मचा कोहराम

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कार से ई-रिक्शा टकरा गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 2 लोग घायल हो गए। इसी बीच बाइक से आ रहा परीक्षार्थी भी ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खमरिया क्षेत्र के बैबहा में गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने सवारियां भरकर जा रहे एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार गांव भौवापुर कधईपुरवा निवासी कमलेश (43) पुत्र रामलाल, उसका भतीजा सुमित (10) व वर्षा देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गई। सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को लेकर सीएचसी खमरिया पहुंची, जहां डॉक्टर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है।
वहीं यह दुखद खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो पुलिस के कब्जे में हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी धौरहरा खुर्द निवासी अश्वनी कुमार शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला की बाइक क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा से टकरा गई। जिसकी वजह से छात्र बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।