जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप, तीन मीटर ऊँची सुनामी की चेतावनी

जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है. इसे लेकर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर तीन मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी आ सकती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है. इसे लेकर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर तीन मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी आ सकती है.

जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से 80 किमी दूर, 50 किमी की गहराई पर था. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया, उत्तर-पूर्वी तट पर तीन मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी आ सकती है. कई जगहों पर 20 से 50 सेमी ऊंची सुनामी लहरे भी देखी गई. कुजी बंदरगाह में 70 सेमी तक की लहरें देखी गईं. 90 हजार लोगों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

रूस के तट तक सुनामी का खतरा
पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने चेतावनी जारी की है कि भूकंप से उठी खतरनाक सुनामी लहरें जापान और रूस के तटों को प्रभावित कर सकती हैं. इसके अलावा भूकंप के केंद्र से 1,000 किमी के दायरे में आने वाले किसी भी इलाके में विनाशकारी लहरों का खतरा बना हुआ है. होक्काइडो के एक शख्स ने भूकंप का वीडियो भी शेयर किया है.

जापान में भूकंप क्यों आते हैं?
जापान दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. यह देश प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यह वह क्षेत्र है जहां पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं, जिससे बार-बार भूकंप आते हैं. इसी क्षेत्र में मार्च 2011 में भयंकर भूकंप और सुनामी आई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.

हालांकि इस बार किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से ऊंची जगहों पर चले जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button