भाजपा की सरकार में लोगों की आर्थिक हालत बेहाल : मायावती
- रिकार्ड टैक्स बटोरने को ही अपनी सफलता मानकर चल रही सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । यूपी के पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार के विकास के दावे को हवा हवाई बताते हुए जमकर हमला किया। उन्होंंने कहा जनता का जो हाल कांग्रेस की सरकार में था वही हाल भाजपा सरकार में है। लोगों की आर्थिक हालत बिगड़ गई है। विकास का दावा केवल हवाई है। लोगों की क्रय शक्ति घट रही है।
दूसरी तरफ सरकार जनता से महंगी जीएसटी वसूल कर रिकार्ड टैक्स बटोरने को ही अपनी सफलता मानकर चल रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार को घेरा है। उन्होंने बयान जारी किया कि देश के लगभग 100 करोड़ लोगों को सम्मानजनक रोजी, रोजगार का अभाव है। वे सरकारी अनाज पर ही निर्भर हो गए हैं। मायावती ने कहा कि मुट्ठी भर लोगों को छोडक़र देश की जनता गरीबी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से दुखी है। सरकार गणतंत्र दिवस पर इस बारे में जरूर सोचे। इस अवसर पर अपने कार्यकाल का आकलन करे और लोगों को यह जरूर बताए कि उसने अपने वादों और संकल्पों को कितना निभाया।