नेता जी को भारत रत्न मिलना चाहिए: डिंपल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा नेता शिवपाल याद के बाद पार्टी की सांसद व सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी उनको भारत रत्न दने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत दिए गए पद्म विभूषण सम्मान को लेकर राजनीतिक हलकों में कयासों एवं बयानों का बाजार गर्म है। साथ ही लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि आखिर इस सम्मान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुप क्यों हैं। वह अभी तक कुछ नहीं बोले हैं जबकि उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए।
मुलायम सिंह को मिले सम्मान पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई सपा नेताओं ने कहा है कि मुलायम का कद इससे बड़ा है और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। मुलायम की पुत्रवधू सांसद डिंपल यादव ने भी कहा कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था। आने वाले समय में हमारी सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उधर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट किया कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को छोडक़र दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता है। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारत सरकार ने नेताजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान का उपहास उड़ाया है।