तमिलनाडु में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
सैंड माफिया के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सैंड माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इडी ने तमिलनाडु में इन माफियाओं के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है, ईडी की रेड के दौरान रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। बता दें कि डीएमके के महासचिव दुरई मुरुगन के पास एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में खनन विभाग है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तमिलनाडु सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की थी। इडी ने तमिलनाडु सरकार में शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के ठिकानों पर छापेमारी की थी। टीम ने यहां से 41.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई थी। पोनमुडी विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोयिलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके 49 वर्षीय बेटे गौतम सिगमणि कल्लाकुरिची सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य हैं। इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मंत्री से जुड़े सात स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, ईडी के अधिकारी अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी के बाद पोनमुडी को कार्यालय लेकर पहुंचे थे, केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच पोनमुडी को चेन्नई के ईडी कार्यालय लाया गया और उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी।
ईडी दफ्तर पहुंची नुसरत जहां
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां फ्लैट बिक्री में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ का सामने करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी अधिकारी नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए। उस दौरान कंपनी की एकमात्र निदेशक नुसरत जहां ही थी। भाजपा नेता शंकुदेव ने इस संबंध में ईडी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ईडी ने नुसरत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि, नुसरत ने दावा है कि वह ऐसी किसी कंपनी से नहीं जुड़ी हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगी। हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी ने उक्त कार्पोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी तलब किया है। इन्हें भी 12 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
मणिपुर में फिर हिंसा, तीन की मौत, कांगगुई में फायरिंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंपुाल। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला कांगगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच हुआ। जब सुबह करीब 8.20 बजे अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर गोलियां चलाईं। इससे पहले 8 सितंबर को टेंग्नौपाल के पल्लेल में भडक़ी हिंसा में भी तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे।
आरक्षण को लेकर मणिपुर में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बिष्णुपुर में बुधवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तोरबुंग में एंट्री के लिए सेना के बैरिकेड पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोडऩे की कोशिश की। हालात पर काबू के लिए आएएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें करीब 28 लोग घायल हो गए। शाम तक प्रदर्शनकारी मौके पर डटे हुए थे और तोरबुंग में जाने पर अड़े थे। इनका कहना है कि मई में हिंसा भडक़ने पर ये लोग तोरबुंग से चले गए थे, लेकिन अब अपने घरों में लौटना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ हथियारबंद लोगों ने आरएएफ टीम और एक दंगा-नियंत्रण वाहन पर गोलीबारी की, जिससे चालक और एक सहयोगी को चोटें आईं।
अंजुमने रौनके दीने इस्लाम ने नोटिस वापस लेने की मंाग की
चौक पुलिस को लिखा पत्र, शांति से निकाला गया जुलूस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अंजुमने रौनके दिने इस्लाम ने पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस को कोरा व कपोलकल्पित बताते हुए इसे रद करने की मांग की है। इस कमेटी ने थाना चौक के प्रभारी को भेजे गए पत्र में कहा है अराजक तत्वों ने झूठे आरोप लगाएं हैं।
अंजुमन ने कभी सरकारी आदेश की अवहेलना नही की। उसने कभी भी किसी आम नागरिक को हानि नहीं पहुंचाई है। अंजुमन ने जब भी कोई जुलूस निकाला है उसे शांतिपूर्ण तरीके से निकाला है। अुंजमन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने हमेशा भाईचारा का ध्यान रखा है।
100 वर्ष से समाज की सेवा में जुटे हैं हम
कमेटी ने कहा हमारा प्राचीन अंनुमन 100 वर्ष से समाज के शैक्षिक नैतिक एवं बौद्धिक उन्नयन हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मनगढ़त आरोप लगाकर हमारे को प्रतिबंधित किये जाने एवं सुसंगतों में विधिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी देकर न केवल हमारे अंजुमन को वरन पूरे शिया सम्प्रदाय जो कि एक शांतिप्रिय समुदाय है की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है। अपने पत्र में अंजुमने रौनके दिने इस्लाम ने लिखा कि 100 वर्षों से अधिक प्राचीन है हम विभिन्न धार्मिक आयोजनों में प्रतिभाग कर समाज को इस्लाम का वास्तविक संदेश जो कि धार्मिक सहिता एकता भईचारा के उसको फैलाने का काम कर रहा है। अंजुमन के लोग हमेशा नियत स्थान से कर्बला तालकटोरा पहुंचते है।
जुलूस के दौरान कोई गलत कृत्य नही हुआ
पूरे जुलूस के दौरान अजुमन के द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया गया जिससे कि कोई भी असहज स्थित उत्पन्न हो । और ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी। पूरे जुलूस की रिकॉर्डिंग लगागार की गई। उन्होंने लिखा कार्यक्रम को 3 घण्टे में अनुशासित तरीके से पूरा किया गया। साथ वस्तुस्थिति चेहल्लुम के दिन की खबरे समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई ।
योगी कैबिनेट में 19 में से 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर
अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी बनेगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी सरकार ने आज कई योजनाओं को मंजूरी दे दी है। योगी कैबिनेट ने अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पासको मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।
वहीं गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पासकर दिया है। इसके अतिरिक्त शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति को भी मंजूरी दे दी है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है। पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के प्रस्ताव भी कैबिनेट ने पास कर दिया है। इसके अलावा आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के खरीदने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया है। वहीं उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/ अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
पुलिस कर्मियों का मोटरसाइकिल भत्ता बढ़ा
उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव किया गया। वहीं संभल की पुलिस लाइन में आवासीय/ अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुबा है। औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय/ अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंधी प्रस्ताव पास कर दिया है।
लखनऊ में महिला पुलिस बटालियन के भवनों को स्वीकृति
लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास कर दिया है। वहीं लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय/ अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है।