बिहार में ED का बड़ा एक्शन, 85 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड में 4 आरोपी गिरफ्तार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में क्राइम की समस्या थमनें का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पटना ने VSV कोऑपरेटिव बैंक में करीब 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोऑपरेटिव बैंक में फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे की हेराफेरी की जा रही थी, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल है।

बैंक लोन फ्रॉड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक ED ने बिहार में RJD नेता और बिहार के पूर्व मंत्री के आवास समेत 18 जगहों पर रेड की थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज और सबूत ED के हाथ लगे थे, इस बैंक फ्रॉड के तहत आरोपियों ने गलत जानकारी और जाली दस्तावेजों के सहारे बैंक से लोन हासिल किया, जांच में यह भी सामने आया कि इस घोटाले में कई प्रभावशाली व्यक्तियों का हाथ हो सकता है। जिसके बाद ED नेइस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, यह मामला 85 करोड़ के बैंक फ्रॉड का है, जिसकी जांच की जा रही है।

इस फ्रॉड केस में बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। विपिन पर फर्जी लोन अकाउंट के माध्यम से जनता के पैसों की हेराफेरी करने और इसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर करने का आरोप लगा है। वहीं विपिन तिवारी के ससुर और इस घोटाले के प्रमुख साजिशकर्ता राम बाबू शांडिल्य ने मनी लॉन्ड्रिंग में विपिन की मदद की।

आपको बता दें कि आरोपी विपिन तिवारी बैंक के तत्कालीन CEO हैं जिन्होंने फर्जी लोन खातों के जरिए धोखाधड़ी की और सार्वजनिक धन का गबन किया, रामबाबू शांडिल्य, विपिन तिवारी के ससुर हैं और इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। इसके अलावा वह यूपी के पूर्वाचंल कोऑपरेटिव बैंक में 30 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के एक अन्य मामले में नामजद आरोपी हैं। इस मामले में ED ने आरोपियों की मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों की जांच तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार सभी आरोपी हिरासत में हैं और जांच जारी है।

 

Related Articles

Back to top button