महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इस दौरान महाराष्ट्र में नये सीएम को लेकर जारी सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक शिंदे ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा, वहीं शिंदे के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच शिवसेना के एक नेता ने बताया कि मराठा समुदाय चाहता है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतकर एकबार फिर राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही। विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP, शिवसेना और NCP की महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया है।
- हालांकि अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।