पाकिस्तान को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- गोली चलेगी तो गोला चलेगा
पाकिस्तान को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा. शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे में तिरंगा रैली में शामिल हुए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इसमें बीजेपी के सहयोगी दलों का भी साथ मिल रहा है. इस बीच ठाणे में उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के पीएम पर हमें गर्व है, इस दौरान देश का साथ, एकता जरूरी है, लेकिन कुछ लोग राजनीति करते हैं. उनका इशारा शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की तरफ था. राज्यसभा सांसद संजय राउत सीजफायर के बाद से लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. साथ ही सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी सवाल पूछ रहे हैं.
📍 #ठाणे |
पहलगाम येथे दहशतवाद्यांनी केलेल्या भ्याड हल्ल्याला भारतीय ‘ऑपरेशन सिंदूर' द्वारे कठोर प्रत्युत्तर देणाऱ्या भारतीय सैनादलाच्या शौर्याबद्दल त्यांचे अभिनंदन करण्यासाठी आणि त्यांना पाठिंबा देण्यासाठी आज ठाण्यात भव्य तिरंगा रॅलीचे आयोजन करण्यात आले होते.
ठाणे शहरातील… pic.twitter.com/HjwsgKmljF
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 14, 2025
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब हुआ- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा, ”पहलगाम में हमारे बहनों का सिंदूर पोछने का काम पाकिस्तान के आतंकियों ने किया था. उसको मुंहतोड़ जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर कामयाब हुआ है, पाकिस्तान को खून का बदला खून से, ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने कहा है कि गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा.” शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ”इसलिए मैं तीनों सेना का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री देशवासियों के भावना के साथ खड़े रहे, इसलिए ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला था. ये गर्व की बात है.”
एकनाथ शिंदे ने शेयर की तस्वीर
उप-मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले का भारतीय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की बहादुरी को बधाई देने और समर्थन देने के लिए आज ठाणे में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.” उन्होंने कहा कि ठाणे शहर के कोर्ट नाका क्षेत्र में शहीद स्तंभ और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित कर ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’, ‘जय जवान जय किसान’ जैसे नारे लगाए गए और तीनों सशस्त्र सेनाओं की जय-जयकार की गई.
एकनाथ शिंदे ने कहा, ”इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, सांसद नरेश म्हस्के, शिवसेना सचिव राम रेपाले, पूर्व विधायक रविंद्र फाटक, पूर्व नगरसेवक मनोज शिंदे, ठाणे विधानसभा अध्यक्ष हेमंत पवार, शिवसेना प्रवक्ता राहुल लोंढे के साथ ही शिवसेना पदाधिकारी, शिवसैनिक और ठाणेकर नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.”