एमी अवॉर्ड पाने वाली पहली इंडियन हैं एकता कपूर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला। मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। ऐसे मे ये पल उनकी फैमिली के साथ ही फैंस के लिए भी गर्व वाला है। एकता कपूर ने इस अवॉर्ड की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिल को छू देने वाली बात कही। न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स रखे गए थे। इन सबके बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को रिसीव कर एकता कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, यह आपके लिए है, भारत। हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं। एकता ने कहा, अपनी-अपनी 18 की उम्र में हम दोनों अपनी-अपनी आइडेंटिटी ढूंढने निकले थे। मुझे आज भी याद है जब हमने लोगों को कहा कि हम प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं। तब लोग हैरान थे क्योंकि प्रोड्यूसर का मतलब उन दिनों में सिर्फ मेल से जुड़ा होता है। लेकिन कुछ वर्षों में महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन का तरीका बदला है। मैं मेरी पिता और भाई को धन्यवाद करना चाहती हूं, जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे। मैं अपने बेटे और भतीजे लक्ष्य को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सिखाया कि सबसे मुश्किल पास्ट कभी-कभी करिश्मा कर देता है। मैं अपने दोस्तों तरुण और रिद्धी, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और इंडियन फिल्म फ्रैटरनिटी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिनके लिए और जिनकी वजह से मैं यहां खड़ी हूं। मैं हमारी कंट्री इंडिया को भी धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि इसमें मैं अपना रिफ्लेक्शन देखती हूं।

Related Articles

Back to top button