बज गया चुनावी बिगुल, सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, EC ने किया ऐलान
नई दिल्ली। देश के अंदर लोकसभा चुनावों का बिगुल अब पूरी तरह से बज चुका है। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव कराने का एलान किया। जिसके तहत पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव में आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं 4 जून को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां व अंतिम चरण 1 जून को होगा। जबकि वोटो की गिनती 4 जून को की जाएगी। यानी 4 जून को पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बन रही है।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।