वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख घोषित, हलचल तेज
4PM न्यूज नेटवर्क: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही केरल की एकमात्र लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। केरल की वायनाड सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होगा।
आपको बता दें कि इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी सांसद चुने गए थे। हालांकि राहुल गांधी ने वायनाड के अलावा अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था। चुनाव के नतीजे सामने आए तो वह दोनों ही सीटों पर चुनाव जीत गए। इसके बाद राहुल गांधी ने अमेठी सीट से ही सांसद रहने का ऐलान किया और उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दिया था।
ऐसे में राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद से ये सीट खाली थी। हालांकि चुनाव आयोग ने आज वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव में उतार सकती है !
महत्वपूर्ण बिंदु
- केरल की एकमात्र लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, ये लोकसभा सीट वायनाड है।
- वायनाड सीट पिछले कई चुनावों से काफी चर्चा में रही है।
- वायनाड सीट से राहुल गांधी भी सांसद रह चुके हैं।