हरियाणा में चुनाव की तैयारियां तेज

  • दो दिवसीय दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम भी सक्रिय है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ पहुंची है। इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी टीम का हिस्सा हैं।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की टीम राजनीतिक दलों, जिला चुनाव के प्रतिनिधियों और सीनियर अफसरों के साथ बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। पोल पैनल टीम राज्य भर में निगरानी और सतर्कता बढ़ाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी करेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में 3 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। हरियाणा के बाद निर्वाचन आयोग की टीम महाराष्ट्र और झारखंड का भी दौरा करेगी। इससे पहले आयोग की टीम ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग सितंबर में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर घोषणा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button