बिहार में भी बीजेपी के सामने कांग्रेस ही बड़ी चुनौती, आधी से ज्यादा सीटों पर होंगे आमने-सामने

बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज शुक्रवार को आखिरी तारीख है. कई दौर की बातचीत के बावजूद महागठबंधन में सीटों को लेकर बंटवारा अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि गठबंधन में शामिल घटक दलों ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने भी एक दिन पहले कल गुरुवार को 48 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी, फिलहाल महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हो सकी है. लेकिन बिहार चुनाव में कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को ही चुनौती देती दिख रही है.
कांग्रेस बिहार में कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ये अभी साफ नहीं हो सका है. लेकिन पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के आधार पर देखा जाए तो कांग्रेस आधी से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को ही चुनौती देती नजर आएगी. पार्टी ने अब तक 48 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जिसमें 27 सीटों पर सीधे-सीधे बीजेपी से ही मुकाबला है. इस तरह से इन सीटों पर 2 राष्ट्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
कांग्रेस के सामने बीजेपी और जेडीयू चुनौती
महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के साथ सीटों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है, लेकिन सभी दलों की ओर से ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस की इन 48 सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी से सीधा मुकाबला है तो 17 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड की चुनौती से पार पाना होगा. 3 जगहों पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रत्याशी कांग्रेस को चुनौती पेश करेंगे तो एक सीट पर जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से मुकाबला करना होगा.
कांग्रेस का कहां किससे मुकाबला
बगहा भारतीय जनता पार्टी
नौतन भारतीय जनता पार्टी
चनपटिया भारतीय जनता पार्टी
बेतिया भारतीय जनता पार्टी
रक्सौल भारतीय जनता पार्टी
गोविंदगंज लोक जनशक्ति पार्टी (RV)
रीगा भारतीय जनता पार्टी
बथनाहा भारतीय जनता पार्टी
बेनीपट्टी भारतीय जनता पार्टी
फुलपरास जनता दल यूनाइटेड
फोर्बेसगंज भारतीय जनता पार्टी
बहादुरगंज लोक जनशक्ति पार्टी (RV)
कदवा जनता दल यूनाइटेड
मनिहारी जनता दल यूनाइटेड
कोरहा भारतीय जनता पार्टी
सोनबर्षा जनता दल यूनाइटेड
बेनीपुर जनता दल यूनाइटेड
सकरा जनता दल यूनाइटेड
मुजफ्फरपुर भारतीय जनता पार्टी
गोपालगंज भारतीय जनता पार्टी
कुचायकोटे भारतीय जनता पार्टी
सोनपुर भारतीय जनता पार्टी
लालगंज भारतीय जनता पार्टी
वैशाली जनता दल यूनाइटेड
राजा पाकर जनता दल यूनाइटेड
रोसेरा भारतीय जनता पार्टी
बछवाड़ा भारतीय जनता पार्टी
बेगूसराय भारतीय जनता पार्टी
खगरिया जनता दल यूनाइटेड
बेलदौर जनता दल यूनाइटेड
भागलपुर भारतीय जनता पार्टी
सुल्तानगंज जनता दल यूनाइटेड
अमरपुर जनता दल यूनाइटेड
लखीसराय भारतीय जनता पार्टी
बरबीघा जनता दल यूनाइटेड
बिहारशरीफ भारतीय जनता पार्टी
नालंदा जनता दल यूनाइटेड
हरनौत जनता दल यूनाइटेड
कुम्हरार भारतीय जनता पार्टी
पटना साहिब भारतीय जनता पार्टी
बिक्रम भारतीय जनता पार्टी
बक्सर भारतीय जनता पार्टी
राजपुर जनता दल यूनाइटेड
चेनारी लोक जनशक्ति पार्टी (RV)
करगहर जनता दल यूनाइटेड
कुटुंब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा
औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी
वजीरगंज भारतीय जनता पार्टी
हिसुआ भारतीय जनता पार्टी
इन 48 सीटों से में 24 सीटों पर पहले चरण में तो शेष 24 सीटों पर दूसरे चरण में मुकाबला होगा. कांग्रेस की ओर से टिकट पाने वालों में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा सीट) और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को भागलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
कई हाई प्रोफाइल सीटों पर दोनों में टक्कर
टिकट पाने वालों को आनंद शंकर भी शामिल हैं जिन्हें औरंगाबाद से फिर से टिकट मिला है. वह यहां से वर्तमान विधायक भी हैं. मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बेतिया से वसी अहमद, बहादुरगंज से मुसब्बिर आलम, गोविंदगंज से गप्पू राय और बेगूसराय से अमिता भूषण को टिकट मिला है.
बिहार में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जिन सीटों पर कड़ा मुकाबला होगा, उसमें कुछ हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं. लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मैदान में हैं और उन्हें यहां पर कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीष से मुकाबला करना होगा. इसके अलावा बेतिया से कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद को पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी से मुकाबला करना होगा. इसी तरह नौतन सीट से बिहार में मंत्री नारायण प्रसाद को कांग्रेस प्रत्याशी से चुनौती मिलेगी.

Related Articles

Back to top button