‘देश का हर दलित आंबेडकर है’

राहुल गांधी ने दलितों की कम भागीदारी पर जताई चिंता

  • नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से घर-परिवार के बारे में पूछा और लिया हालचाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे जहां पर उन्होंने दलित छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि दलितों के साथ जो हजारों साल में अन्याय और भेदभाव हुआ है डॉ. आंबेडकर ने वो ध्यान में रखकर संविधान बनाया है। देश की हजारों साल की संस्कृति और महापुरुषों के विचार देश के संविधान में हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार समाज से आए हैं। देश का हर दलित आंबेडकर है। डॉ. आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों को शक्ति दी है। उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा रहा है।
देश में दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है लेकिन इसके अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं। संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है। देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। आंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित बनों, शिक्षित बनो और संघर्ष करो। दलित समाज को इसी तरह अपने हक को प्राप्त करना होगा। छात्रावास में कम होती सुविधाओं और बढ़ती समस्याओं का मुद्दा ही नहीं उठा, बल्कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और दिनोंदिन घटती भागीदारी पर भी चिंता जताई गई। रोजगार, संविधान, अग्निवीर जैसे कई मुद्दों पर छात्रों ने खुलकर अपनी बात रखी। मौका था शहर के मूल भारती छात्रावास में दलित छात्र संवाद का। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद राहुल गांधी पहुंचे। छात्रावास की मूलभूत समस्याओं के संबंध में सांसद को पत्र सौंपा गया। कहा, छात्रावास में पहले जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उच्च शिक्षा में कम भागीदारी की बात चली तो सांसद ने कहा कि हर वर्ग को बराबर की भागीदारी मिलनी चाहिए। सांसद ने उनसे घर-परिवार के बारे में पूछा और हालचाल लिया। प्रमोद कुमार ने बेरोजगारी पर चर्चा की। भोला भारती ने कहा कि बीएड करने वाले भटक रहे हैं, उन्हें रोजगार चाहिए। संजीत कुमार ने बताया कि सांसद ने छात्रावास की मूलभूत जरूरतें पूरी कराने का भरोसा दिया है।

कार्यकर्ताओं में भरा जोश दिया जीत का मंत्र

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी अपने आप को कमजोर मत समझिए। मौजूदा सरकारें केंद्र और प्रदेश में हैं। वह लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र सरकार सक्षम नहीं है। सांसद ने कहा कि जनहित के मुद्दे संसद में रख रहे हैं, लेकिन सरकार चर्चा से भागती रहती है। कहा कि सभी लोग आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं। गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूंजी पतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और छोटे व्यापारी तमाम टैक्स की वजह से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जो भी टैक्स लगे हैं, उनकी वजह से महंगाई आज कई गुना तक बढ़ चुकी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, सुशील पासी, पल्टू पासी, रंजन मिश्रा अवधेश चौधरी, कृपाशंकर आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने चुरुवा हनुमान मंदिर पर टेका माथा

सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ हनुमंत लाल की मूर्ति के सामने खड़े होकर आरती की। पुष्प चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। पुजारी को 501 रुपये की दक्षिणा दी।

Related Articles

Back to top button