आजाद अधिकार सेना ने की पुलिस मुठभेड़ की जांच की मांग
- पिछले 8 महीनों में तीन बार पुलिस ने किया गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज डीजीपी यूपी को लखनऊ के एक व्यक्ति के पिछले 8 महीना में तीन बार कथित पुलिस मुठभेड़ होने की जांच की मांग की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव का पिछले आठ माह में तीन बार पुलिस मुठभेड़ हुआ है।
इनमें 6 जून 2024 को वजीरगंज थाने में हुए मुठभेड़ में उनके बाएं पांव पर गोली लगी जबकि 25 अक्टूबर को महानगर पुलिस ने मुठभेड़ में बिना गोली लगे गिरफ्तार किया। 15 जनवरी 2025 को अलीगंज पुलिस ने मुठभेड़ में उनके दाहिने पांव पर गोली मारी और वह गिरफ्तार हुए।
तीनों ही बार एक ही व्यक्ति को मारी पैर में गोली : अमिताभ
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार यह तीनों एक ही व्यक्ति राजीव श्रीवास्तव हैं। उन्होंने कहा कि तीनों बार की पुलिस मुठभेड़ की कहानी लगभग समान है और तीनों बार उनके पीछे बैठा व्यक्ति फरार हो गया, जो आगे कभी नहीं पकड़ा गया। अमिताभ ठाकुर ने इस तीनों मामलों में फर्जी मुठभेड़ होने की प्रबल संभावना बताते हुए इनकी जांच की मांग की है।