किसानों का फिर से दिल्ली कूच आज, 5 मांगों को लेकर डंटे अन्नदाता

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर आज (2 दिसंबर) दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। साथ ही किसान संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसान संगठन मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने की योजना बना रहे हैं। विभिन्न किसान संगठनों ने 6 दिसंबर को दिल्ली और अन्य विधानसभाओं की ओर मार्च करने की घोषणा की है। उनकी मांगे हैं एमएसपी की कानूनी गारंटी, ऋण माफी, पेंशन और अन्य सुविधाएं।

मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग संगठनों के किसान दिन में 12 बजे के आसपास नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास जमा होंगे। किसानों का मार्च महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर बैठकर किसानों का विशाल समूह आज दिल्ली की ओर बढ़ेगा। वहीं इसके अलावा कुछ और किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के परी चौक से ट्रैक्टर ट्राली के साथ कूच करेंगे। आपको बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच की वजह से नोएडा के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। एक्सप्रेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है ताकि किसानों को दिल्ली जाने रोका जा सके। दरअसल, किसानों ने आज संसद भवन के घेराव का ऐलान किया है इसलिए आज वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करना चाहते हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरियर लगा दिये गए हैं। इसके साथ ही कई रूट को डायवर्ट कर दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • किसानों की मुख्य मांगे हैं कि पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा मिले
  • 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट दिया जाए।
  • इसके साथ ही सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास लाभ भी मिले।
  • हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए।
  • इसके अलावा आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button