संभल हिंसा: अजय राय समेत प्रतिनिधि मंडल के जाने पर रोक, लखनऊ पुलिस ने जारी किया नोटिस

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज (2 दिसंबर पीड़ित परिवारों से मिलने जाने वाला था। इस प्रतिनिधीमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 20 लोग शामिल है। लेकिन अब नहीं जा पाएगा क्योंकि लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। जिले में धारा 163 बीएनएसएस लागू होने का जिक्र नोटिस में कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें, ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 BNSS के आदेश का उल्लंघन न हो।

 

https://x.com/AHindinews/status/1863418637010579751

इसे लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।

https://x.com/AHindinews/status/1863419328303157690

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लखनऊ पुलिस ने अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है।
  • संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।

 

Related Articles

Back to top button