यूपी में भारी बवाल के बीच तेज मतदान
- महाराष्ट्र व झारखंड में जमकर पड़े वोट
- दिग्गज नेताओं ने लोगों से की वोट की अपील
- सपा ने लगाया भाजपा पर धांधली का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 36 जिलों की 288 सीटों, झारखंड में दूसरे चरण के 38 सीटों व यूपी समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में वोटिंग हो रही है। सुबह धीरे-धीरे शुरू हुई वोटिंग दोपहर होते-होते तेजी में आ गई। इन चुनावों में करोड़ो वोटर एकनाथ शिंदे, हेमंत सोरेन, योगी, उद्धव व शरद पवार जैसे दिग्ग्जों की ताकत का फैसला करेंगे। जहां महाराष्ट्र में महायुति व महाविकास अघाड़ी वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन व एनडीए में कड़ी टक्कर है। उधर यूपी में नौ विधानसभा पर उपचुनाव में मतदान हो रहा है। इसमें सपा व भाजपा में सीधा मुकाबला है। उधर यूपी में उपचुनावों के दौरान भारी बवाल की खबरें आ रहीं है। जहां कानपुर के शीशामऊ, मुरादाबाद के कुंदरकी व मुज्जफरनगर के मीरापुर में वोटिंग के दौरान पथराव की सूचना है।
यूपी में पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश
सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने उप्र निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
तीन अन्य राज्यों में भी वोङ्क्षटग
विधान सभा की खाली हुई उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये डर रहे इनका सिंघासन हिल रहा है : अखिलेश
- बोले- गड़बड़ी की आशंका हो तो वीडियो बना लें वोटर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार नहीं कई बार जाएं और वोट डाल कर आएं, डट रहें, पुलिस कहीं भी वोट डालने से मना नहीं कर सकती, ये बेईमानी कर रहें हैं, दिल्ली और इनके डिप्टी दोनों इनके खिलाफ हैं, ये डर रहें क्योंकि इनका सिंघासन हिल गया है। इस चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हिस्से में आएगा लेकिन न्यायालय ऐसी अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे जो बेईमानी कर रहें हैं, उनकी नौकरी उनका सम्मान सब छीन जायेगा। इनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। गड़बड़ी की आशंका हो तो वीडियो बना लें, पुलिस आपकी आईडी चेक नहीं कर सकती है। अलग-अलग जगह से शिकायतें मिल रही हैं। सपा की सरकाई आई तो बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है। सपा कार्यकर्ता बेईमान अधिकारियों की पहचान कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है, बीजेपी बेईमानी के लिए प्रशासन पर दवाब बना रही है।
झारखंड में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को हो रहा है। दूसरे दौर में प्रदेश के 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1 बजे तक के आंकड़े के अनुसार 38 सीटों पर 47.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दूसरे चरण में बुधवार को जहां चुनाव हो रहा है, वहां 2019 में 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही इस चुनाव में उतरे सभी 1211 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। सबसे ज्यादा धनबाद और गिरिडीह जिले की छह-छह सीटें हैं, जहां बुधवार को मतदान हो रहा है। वहीं सबसे कम हजारीबाग और रामगढ़ जिले की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है।
महाराष्ट्र में 36 जिलों की 288 सीटों पर मतदान
महाराष्ट्र में आज (बुधवार) विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है। राज्य के 36 जिलों की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक के आंकड़े के अनुसार सभी जिलों में कुल 32.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र चुनाव में 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। इनमें से 5.00 करोड़ पुरुष, 4.69 करोड़ महिलाएं और 6,101 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बुधवार को मतदान खत्म होने के साथ ही इस चुनाव में उतरे सभी 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
ठाकरे परिवार ने डाला वोट, लोगों से किया महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा का आह्वान
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में अपना वोट डाला और लोगों से ‘महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा’ के लिए बड़ी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और बेटों आदित्य एवं तेजस के साथ बांद्रा पूर्व में वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”बड़ी संख्या में मतदान करें और महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा करें।” ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। यह पहली बार है कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार के लिए मतदान कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे शहर की वर्ली सीट से फिर से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह फिलहाल विधायक हैं।
करहल में वोट देने से इनकार करने पर युवती की हत्या
करहल में मतदान के बीच एक युवती की हत्या हुई है, पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर युवती को मौत के घाटा उतारा है। वहीं परिजनों का कहना है कि रेप करने के बाद हत्या की गई है, मोहल्ला जाटवन इलाके में बंद बोरे
में शव मिला है।