4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच यूपी के शाहजहांपुर में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। उस दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। अफरा-तफरी में घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मचा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कलान सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को फर्रुखाबाद भेज दिया गया। मृतकों में हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के रहने वाले लोग शामिल थे। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घटना के बाद चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हादसे में हरदोई के थाना टडियावा के गांव कछलिया निवासी 60 वर्षीय श्यामवती पत्नी मोहनलाल, सीतापुर के थाना महौली के गांव फकरपुर निवासी 26 वर्षीय शर्मीला पत्नी अरुण, 30 वर्षीय लवकुश पुत्र नीलकंठ , लखीमपुर खीरी के सिद्धपुर निवासी 35 वर्षीय रामकुमारी पत्नी महेन्द्र की मौत हो गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
पांच वर्षीय रितिका पुत्री राहुल प्रसाद, थाना महौली के जलालपुर निवासी 25 वर्षीय रजनेश पुत्र ब्रिजू, थाना पिसावा के गांव वजीरपुर निवासी 25 वर्षीय रेखा पत्नी दिनेश, आठ वर्षीय शिवानी पुत्री दिनेश, चार वर्षीय रामू पुत्र दिनेश, लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव मड्डैया निवासी 40 वर्षीय उपेन्द्र सिंह पुत्र ऋषिपाल, थाना कितौला के सिद्धपुर निवासी 10 वर्षीय गोलू पुत्र महेन्द्र, हरदोई के थाना टडियावा के अयारी निवासी 20 वर्षीय अरुण पुत्र जगराम, थाना टडियावा के गांव कछलिया निवासी 10 वर्षीय कमलकिशोर पुत्र रामू घायल हो गए।