05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए बड़ा दावा किया है. सपा सांसद ने लिखा- कई लाख करोड़ के बजट के बाद भी जनता के चेहरे पर आई मायूसी से ध्यान हटाने के लिए, अब ला रहे हैं नया बिल सबका ध्यान भटकाने के लिए. बाक़ी जनता समझदार है.

2 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। शिंगेरी के शंकराचार्य गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही मंदिर के संतों के साथ विधी-विधान से पूजा-अर्चना भी किया। इस दौरान सीएम योगी हमेशा की तरह पारंपरीक भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आए।

3 संगम पर स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम प्रयागराज की पावन धरा पर आए हैं. आज का जिन सौभाग्य का दिन है. 144 वर्षों के बाद ऐसा महाकुंभ आया है. हम सभी लोग स्नान करके पुण्य के भागीदार बने हैं. मेले में सभी इंतजाम चाक-चौबंद हैं. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं देते हैं.

4 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच महाकुंभ को लेकर सपा नेता अफजाल अंसारी का एक बयान सामने आया है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा, पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. ‘ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा.’

5 मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद से सपा नेता चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। इसी क्रम में आज विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया। वहीं फूंकने के आरोप में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।
बता दें कि आरोपित के साथ कई कार्यकर्ता भी शामिल थे जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर दरोगा के साथ अभद्रता की गई।

6 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी के बयान पर कहा कि उन्हें अपने घर की महिलाओं से सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए। वो भी किसी मां से ही पैदा हुए हैं। उनका घर संभालने वाली एक मां ही हैं। बता दें कि चिरंजीवी ने एक बयान दिया था कि “जब मैं घर पर होता हूं, तो मुझे नहीं लगता है कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं।

7 संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हिंदूपुरा खेड़ा निवासी अमन उर्फ रेहटा उर्फ अमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 76 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस युवक पर पुलिस पर पथराव करने का आरोप है।

8 यूपी के हमीरपुर और कुरारा के लोगों को जल्द ही स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इसके लिए पतारा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से हमीरपुर के साथ-साथ कुरारा ब्लॉक को भी स्वच्छ पानी मिलने लगेगा। इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसमें केंद्र सरकार 50 प्रतिशत राज्य सरकार 40 प्रतिशत व शहरी स्थानीय निकाय 10 प्रतिशत की भागेदारी निभाएंगे।

9 यूपी के झांसी में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिन्दू धर्म को छोड़ने का ऐलान किया है. मोहित यादव ने जातिवाद का आरोप लगाकर हिन्दू धर्म का त्याग कर दिया और आरोप लगाया कि जाति के आधार पर उनका शोषण किया जा रहा है उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं. मोहित यादव ने अपने घर रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों को भी बाहर रख दिया.

10 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने की योजना तैयार की है। योजना के तहत करीब छह हजार बकायेदारों से 240 करोड़ से अधिक की वसूली की जाएगी। बिल्डर पर 114 करोड़ रुपये और आवंटियों पर करीब 125 करोड़ का बकाया है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button