टीवी स्टार्स को काम देने से कतराते हैं फिल्म मेकर्स : खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने वर्ष 2008 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म आमिर है, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। अभिनेता इन दिनों करण जौहर निर्देशित सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे, जिसका टाइटल शोटाइम है। हाल ही में, सीरीज शोटाइम का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों से सरहाना मिली। सीरीज में राजीव खंडेलवाल, अरमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान राजीव ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि टीवी पर लोकप्रिय होने के बाद भी उन्हें निर्माता फिल्म में काम देने के लिए तैयार नहीं थे। राजीव खंडेलवाल ने बताया, जब मैं अपनी पहली फिल्म आमिर कर रहा था, तो अनुराग कश्यप ने कई निर्माताओं से मेरे लिए बात की थी। हालांकि, उन्होंने मुझे यह बाद में बताया कि वे मेरे लिए निर्माताओं से बात कर रहे हैं। उस समय मेरा किरदार टीवी पर बहुत लोकप्रिय था। अनुराग कश्यप ने बताया, मैं हर जगह गया और मैंने कहा कि मेरे यहां राजीव खंडेलवाल हैं, जो टीवी पर बहुत लोकप्रिय हैं। सभी निर्माताओं का कहना था कि हम लोकप्रिय नहीं चाहते, भले ही वे टीवी अभिनेता क्यों न हो, क्योंकि यह शायद हमारे लिए यह ठीक नहीं है। अभिनेता ने आगे कहा, अनुराग कश्यप को मुझ पर बहुत विश्वास था। फिर उनकी मुलाकात विकास बहल से हुई। मुझे बाद में बताया गया कि विकास ने अनुराग से पूछा, तुम राजीव को क्यों चाहते हो? क्या इसलिए कि बजट कम है? उन्हें लगा कि बजट कम है इसलिए वे किसी टीवी एक्टर को कास्ट कर रहे हैं। अनुराग ने कहा ऐसा नहीं है, राजीव अच्छे व्यक्ति हैं। हमें विश्वास है कि राजीव अपने काम को बखूबी कर सकते हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज शो टाइम में सिनेमा की दुनिया के अनदेखे और कैमरे पर बोले जाने वाले झूठ का सच दिखाया जाएगा। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक छोटी सी झलक है, जो नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में सत्ता संघर्ष की कहानी पर आधारित है। इस शो का निर्माण करण जौहर ने किया है।

 

Related Articles

Back to top button