मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, जानें मामला  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में शो का नया एपिसोड आया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन यूट्यूबर आशीष चंचलानी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा शामिल हुए थे। इस शो में कथित तौर पर माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई। जिसके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले में  यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड, कॉमेडियन समय रैना और विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के होस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इतना ही नहीं यह मामला मुंबई पुलिस और महिला आयोग तक पहुंच गया है और शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में उन पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। डार्क ह्यूमर और कॉमेडी के लिए मशहूर इस शो को लोग बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही शो के पैनल मेंबर्स के खिलाफ सख्त करवाई करने को कहा है और यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट ना दिखाने की सलाह भी दी है। जब इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आया तो लोग ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने के लिए इसकी आलोचना करने लगे और शो के पैनल मेंबर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
इस बीच जबरदस्त विवाद के बाद, हिंदू आईटी सेल ने भी रणवीर और समय के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के लिए शिकायत दर्ज कराई। कई दर्शकों ने शो पर वल्गर कंटेंट को दिखाने का आरोप लगाया है, जिसमें भद्दे चुटकुले और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया जाता है। बढ़ते विवाद के बावजूद, इस मामले पर अभी तक किसी भी यूट्यूबर ने कोई बयान जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, शिकायत की जांच के बाद मुंबई पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर सकती है। हालांकि, मुंबई पुलिस की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया के ये जाने-माने चेहरे कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

 

 

 

Related Articles

Back to top button