लखनऊ हादसे में मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 8 लोगों की हुई मौत
उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की...
4PM न्यूज नेटवर्क:
- राजधानी लखनऊ हादसे में बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
- 8 लोगों की हुई मौत
उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 28 लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज एमके सिंह की शिकायत पर हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज रविवार (08 सितंबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है। सीएम योगी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
महत्वपूर्ण बिंदु
- पुलिस ने बताया कि इमारत करीब 4 साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था।
- शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे।
- इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है. अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई।
- घायलों के मुताबिक इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे।
- घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।