फिरोज ने किसी को पता नहीं चलने दिया कि उन्हें कैंसर हैं: अनीस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फिरोज खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर थे। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढक़र एक हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक अनीस बज्मी फिरोज खान को याद करते दिखे। फिरोज खान उनकी फिल्म वेलकम में एक अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। अनीस बज्मी फिरोज खान को याद करते हुए कहते हैं, मैं जब वेलकम बना रहा था तब मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि उदय शेट्टी और मजनू शेट्टी का अगर कोई बॉस हो सकता है तो वे केवल फिरोज खान हो सकते हैं। मैंने जब फिरोज साहब को इस फिल्म के लिए बताया तब वे अपने किरदार को सुनकर उत्साहित नहीं हुए थे। बाद में मैंने उन्हें किसी तरह राजी कर लिया था। अनीस बज्मी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, जब भी फिरोज साहब सेट पर आते थे उनमें एक अलग उत्साह देखने को मिलता था। हम में से किसी को भी उन्होंने पता नहीं चलने दिया कि वे कैंसर से लड़ रहे हैं। उन्होंने किसी को भी अपने तकलीफ और दर्द का अंदाजा नहीं लगने दिया। उनके साथ काम करके मुझे कितना कुछ सीखने को मिला। उन जैसे अभिनेता का होना आज के दौर में मुश्किल है। फिरोज खान का निधन साल 2009 में हुआ था। अनीस बज्मी कहते हैं, जब मैं नो एंट्री के उनके घर डिनर के लिए गया था तब मैंने उन्हें उनके कई डायलॉग सुनाए थे। वे सुनकर काफी खुश हुए और बोले अनीस तुम्हें ये सब याद है। मैंने उनसे कहा कि आपने इतना अच्छा काम किया है की डायलॉग याद रहना लाजमी है। वे इतने बड़े स्टार थे, लेकिन वेलकम में वे एक छोटी सी भूमिका के लिए तैयार हो गए थे। यह अपने आप में एक बड़ी बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button