भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आज

  • नागपुर की पिच पर टॉस रहेगा अहम, स्पिनर्स का दिख सकता है दबदबा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी टी20 वल्र्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारियों के नजरिए से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का अब तक साल 2024 से टी20 वल्र्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें इस सीरीज में भी सभी को उसी प्रदर्शन के जारी रहने की उम्मीद है।
यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो इसपर अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिला है। अब तक यहां पर कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 5 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। यहां पर अब तक खेले गए सभी टी20 मुकाबलों में खेल आगे बढऩे के साथ स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव भी बढ़ता जाता है, जिनके खिलाफ मैदान बढ़ा होने की वजह से लंबे शॉट भी खेलना बल्लेबाजों के लिए स्थिति को और मुश्किल बना देता है।
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में इस स्टेडियम में अब तक एक टी20 मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें कीवी टीम ने साल 2016 के टी20 वल्र्ड कप के मैच में टीम इंडिया को 47 रनों से मात दी थी। वहीं यहां की पिच पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 145 से 150 रनों के बीच का देखने को मिलता है।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे ईशान: सूर्यकुमार

नागपुर। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे। सूर्यकुमार ने यह भी पुष्टि कर दी है कि श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन को चोटिल तिलक वर्मा की जगह प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी। सूर्यकुमार ने कहा, ईशान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि वह हमारी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें टीम में पहले चुना गया तो उन्हें मौका देना हमारी जिम्मेदारी है। पिछले डेढ़ साल से वह भारत के लिए खेले नहीं हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की बात होती तो अलग सवाल होता। तिलक भी नहीं है तो ईशान हमारे पास सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

Related Articles

Back to top button