चारा घोटाला: बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, फिर जा सकते हैं जेल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें चारा घोटाले में बढ़ सकती हैं। क्योंकि सीबीआई द्वारा आरजेडी चीफ लालू यादव की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। यानी अब कुछ ही दिनों में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो सकती है।
फिर जेल जा सकते हैं लालू
दरअसल लंबे समय से बीमार चल रहे लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से जमानत दी गई थी, जिसका सीबीआई ने विरोध किया। जमानत दिए जाने के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, साथ ही इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई के लिए भी अर्जी लगाई। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को सूचीबद्ध कर दिया है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि लालू यादव की जमानत को रद्द कर दिया जाए।
लालू प्रसाद यादव को जमानत दिए जाने के बाद इसी साल अप्रैल में जेल से रिहाई मिली थी। सीबीआई इस बीच उनकी जमानत का लगातार विरोध कर रही थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को लिस्ट नहीं किया, इसके बाद जल्द सुनवाई को लेकर अर्जी दी गई। अब अगर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में ये साबित करने में सफल रहती है कि लालू यादव को जमानत नहीं दी जानी चाहिए तो आरजेडी नेता को फिर से जेल जाना पड़ सकता है।