बालों को नेचुरली, शाइनी बनाएं रखने के लिए इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सर्दियों में सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर पड़ता है। दरअसल, सर्दियों में बालों की चमक को बनाए रखना बड़ा मुश्किल काम है। बालों का हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए कुछ लोग ट्रीटमेंट भी करवाते हैं, जिससे बालों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप बालों में नेचुरल चमक पाने के लिए आयुर्वेद के सिंपल टिप्स को फॉलो करें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप रूखे और बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें

  • बालों को धोने के लिए हमेशा ही एक ऐसे शैंपू का चयन करें जिसमें हानिकारक केमिकल्स न हों। इस तरह के प्रोडक्ट को चुनें जिसमें सल्फेट या फिर पैराबेन न हो।
  • सर्दियों के दिनों में अपने बालों को धोने के लिए आपको ऑइल बेस्ड शैंपू या फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • जब आप इस तरह के प्रोडक्ट्स का सिस्टेमाल करते हैं तो आपके बालों को अंदर से मॉइस्चर मिलता है।

गर्म पानी से अपने बाल न धोएं

  • बालों को मजबूत बनाकर रखना चाहती हैं तो गर्म पानी से अपने बाल न धोएं।
  • अगर आप ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोते हैं तो स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल कम होने लगता है।
  • इससे बालों में ड्राईनेस बढ़ने लगती है, इससे बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं।

स्कैल्प की करें मसाज

  • आयुर्वेद में बालों की मसाज करना भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
  • आप कोकोनट ऑयल को हल्का सा गुनगुना करके अपने स्कैल्प की मसाज कर सकती हैं।
  • इससे स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ग्रोथ भी बेहतर होती है, हफ्ते में कम से कम दो बार स्कैल्प की मसाज करें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=HNe-Khy-TS8

Related Articles

Back to top button