05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तंज कसा। तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में बने रेलवे स्टेशन आज भी सुरक्षित हैं। जबकि भाजपा सरकार में बनवाए जा रहे रेलवे स्टेशन बनने से पहले गिर रहे।

2 महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन क‍िया गया। कार्यक्रम को सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने संबोध‍ित क‍िया। कहा कि आयुर्वेद का पंचकर्म हो अष्टांग योग हो या नाथ योगियों द्वारा दिया गया हठयोग तीनों का काम शरीर को विकारों से मुक्त करना ही है। दिनचर्या को नियमित कर लिया जाए तो भी विकारों से मुक्ति मिल सकती है।

3 यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। विजयनगर के चांदमारी में सेना की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान बुलडोजर से अवैध शौचालय तोड़े गए और झुग्गियों को हटाया जा रहा है। प्रभावित लोग अपना सामान समेटकर दूसरी जगह जा रहे हैं।

4 सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा महाकुंभ में सेक्टर 16 स्थित शिविर में लगाए जाने पर भारी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी की समस्या यह है कि उन्हें हिंदू वोट चाहिए, इसलिए वे ऐसी हरकतें करते रहते हैं. जहां तक ​​मुलायम सिंह जी का सवाल है, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने जो विरासत बनाई थी, उसे अखिलेश नष्ट कर रहे हैं. उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए, आत्मचिंतन और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.’

5 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रेसवार्ता में कहा कि सात दिन संगठन सृजन के लिए चिंतन हुआ है। इसका उद्देश्य आने वाले समय में हर इकाई को मजबूत करना और तैयार करना है। पिछले दिनों सभी कार्यकारिणी भंग की थी। काम का आकलन कर, नई चुनौतियों को ध्यान में रखकर नए सिरे से गठन करें। सात दिन में बैठक में 6280 नेता शामिल हुए। दो चरणों में बैठक हुई।

6 आज कुशीनगर में पुल‍िस और गोतस्‍करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुल‍िस की गोली से दो तस्‍कर घायल हो गए। वहीं पुल‍िस ने दो घायलों और एक साथी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। पुल‍िस ने तस्‍करों के पास से 33 गोवंश और अवैध असलहे बरामद क‍िए हैं। वहीं घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुल‍िस की टीम को 25 हजार का इनाम भी म‍िलेगा।

7 उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है. हमने सभी चीजों की व्यवस्था की. संगम में अभी भी भीड़ जारी है. सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है. इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है. प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है.

8 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आस्था और श्रद्धा का महाकुंभ प्रारंभ हो गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं, संतों और धर्म प्रेमी भक्तों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं. सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान में भाग लीजिए और पुण्य के भागी बनिए. मैं सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर मकर सक्रांति, लोहड़ी. सभी की शुभकामनाएं देता हूं. सभी के घरों में मगल हो.”

9 महाकुंभ में जूना अखाड़े के चर्चित महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आबादी बढ़ाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है. नरसिंहानंद ने महाकुंभ में आए हिंदुओं से कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की है.

10 उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लगभग 70 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। शासन ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी में जनपद का प्रदेश में 35वां स्थान है।

 

 

Related Articles

Back to top button