सर्दियों में ड्राई स्किन से निजात पाने इन टिप्स को करें फॉलो
4PM न्यूज़ नेटवर्क: सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या एक आम बात है। सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को रूखी त्वचा और उसकी वजह से हो रही खुजली की शिकायत रहती है। ऐसे में लोग इससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपचार करते हैं। ऐसे में अगर आप इन टिप्स को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना लेंगे तो आपको कभी भी ड्राई स्किन की शिकायत नहीं होगी। आपको बता दें कि कई लोग इससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपचार तो करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें उससे मनचाहे नतीजे नहीं मिलते हैं। ठंडी हवा, कम नमी का स्तर और कड़ाके की ठंड हमारी त्वचा की नमी छीन लेती है। ठंड में त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको एक सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल करना है। इससे आपकी कोमल त्वचा खराब नहीं होगी। सर्दियों में बाहर जाते समय स्कार्फ, टोपी और दस्ताने जरूर पहनकर रखें। इससे बाहर की रूखी हवा आपके डायरेक्ट कांटेक्ट में नहीं आएगी।
ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
- सर्दियों में कभी भी अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना मत भूलिए।
- नहाने और हाथ-पैर धोने के बाद हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं।
- इससे आपकी ड्राई स्किन की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी।