06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वहीं इस बीच बीजेपी चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं करेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. बीजेपी के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, ”बिना दूल्हे की बारात है, चेहरा क्यों नहीं दे रही है बीजेपी. किसके नाम पर लड़ रहे हैं, जनता जानना चाहती है.”
2 महाराष्ट्र के कल्याण में एक मराठी परिवार पर हुए कथित हमले के मामले ने तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है वहीं इसी बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति थी और कार्रवाई करने की बात कही थी और अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमला करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. आरोपी व्यक्ति को सरकारी नौकरी से सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
3 बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में हंगामे को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि सहानुभूति दिखाने के बजाय उन्होंने वहां अपना अहंकार दिखाया और ऐसे चले गए जैसे कुछ हुआ ही नहीं। ठाकुर ने कहा, ”कल राहुल गांधी का जो अहंकार और अपने साथी सांसदों के प्रति उनका रवैया देखा गया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह से उन्होंने सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए हंगामा किया और निर्धारित रास्ते पर जाने के बजाय जानबूझ कर अपने समर्थकों को साथ लिया और हंगामा किया. यह क्षम्य नहीं है. क्या विपक्ष का कोई नेता इस सोच के साथ चल सकता है?
4 महाराष्ट्रा में हुए चुनाव के बाद से शिवसेना UBT नेता संजय राउत लगातार भाजपा पर बरस रहे हैं और नए नए आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राउत ने कहा है कि सामना ऑफिस और उनके दिल्ली वाले घर की भी रैकी की गई. इससे पहले भांडुप में स्थित उनके बंगले मैत्री की रैकी का दावा किया गया था.
5 राजद नेता तेजस्वी यादव ने अंबेडकर विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की और दावा किया कि जानबूझकर या अनजाने में उनके मुंह से सच निकल गया। उन्होंने आगे कहा कि जनता अंधी नहीं है और बाबा साहेब अंबेडकर का ‘अपमान’ बर्दाश्त नहीं करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा, ”बेकार का एफआईआर. यह अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान के मुद्दे को भटकाने की साजिश है. जनता अंधी नहीं है. बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रति भाजपा की मानसिकता हम सभी जानते हैं।
6 राहुल गांधी पर दर्ज हुई FIR को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है और इसी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सच्चे मन से देश सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अपने त्याग और बलिदान से भारत की मिट्टी में अमर गाथा लिखी है। उनका रक्त इस देश के कण-कण में समाया हुआ है। माननीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा ने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
7 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संसद में दिए गए बयान पर अरविंद केजरीवाल ने जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि नड्डा ने माना कि उनके कार्यकर्ता दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों का नाम काट रहे हैं। पूर्वांचल के लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी कैसे हो सकते हैं? यूपी-बिहार के लोग दिल्ली में 40 साल से रह रहे हैं। इनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान है।
8 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला का आज हरियाणा के गुरुग्राम शहर में देहांत हो गया। वह 89 साल के थे। उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ओपी चौटाला के सार्वजनिक सेवा में उनके अपार योगदान और भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया।
9 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर की तुलना राहुल गांधी से करने पर कांग्रेस की निंदा की. उन्होंने पार्टी से इस अपमान के लिए माफी मांगने का आह्वान किया.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ”जो अराजकता फैलाते हैं वे अब बाबा साहेब अंबेडकर बनना चाहते हैं. अब, बाबासाहेब अम्बेडकर को राहुल गांधी के कद तक छोटा किया जा रहा है!…यह निंदनीय है। कांग्रेस को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”
10 संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्षी नेताओं पर संसद के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप शीतकालीन सत्र के दौरान उत्पादकता कम रही। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से संसद की दक्षता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। किरण रिजिजू ने कहा, “…इस सत्र में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने संसद के कामकाज में बाधाएं पैदा कीं। इसके कारण संसद की उत्पादकता का प्रतिशत बहुत कम है। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे इस पर विचार करें कि ऐसा क्यों हुआ।”