पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल घायल, ऑनलाइन ठगी से जुड़ा नोट बरामद
पंजाब के पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल घर पर घायल हालत में मिले हैं. घटनास्थल से ऑनलाइन ठगी के कारण आर्थिक परेशानियों का जिक्र करने वाला एक नोट मिला है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पंजाब के पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल घर पर घायल हालत में मिले हैं. घटनास्थल से ऑनलाइन ठगी के कारण आर्थिक परेशानियों का जिक्र करने वाला एक नोट मिला है. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने कथित रूप से खुद को गोली मारी है.
पंजाब के पटियाला में पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल घर में गंभीर रूप से घायल हालत में मिले हैं. परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए पटियाला के पार्क हॉस्टपिटल में पहुंचाया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है. उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी है. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें ऑनलाइन ठगी के कारण आर्थिक
परेशानियों का उल्लेख होने की बात लिखी गई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि मामले की जांच
सभी पहलुओं से की जा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच की जाएगी.
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं. साथ ही परिजनों और संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.



