Nora Fatehi की कार का भयानक एक्सीडेंट, सिर पर आई गंभीर चोट। सामने आया शॉकिंग हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को लेकर इस समय एक बेहद चिंता भरी खबर सामने आ रही है। आखिर, एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार जो हो गई हैं। उनकी कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को लेकर इस समय एक बेहद चिंता भरी खबर सामने आ रही है। आखिर, एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार जो हो गई हैं। उनकी कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उनकी जान भी खतरे में पड़ गई है। जी हां, मायानगरी से हाल ही में ये शॉकिंग न्यूज़ सुनने को मिली है।

जानकारी के मुताबिक, ”नोरा के साथ ये हादसा शनिवार 20 दिसंबर की शाम को हुआ। मुंबई के अंधेरी इलाके में सड़क दुर्घटना का एक्ट्रेस शिकार हो गईं। यह हादसा शाम करीब 4 बजे उस वक्त हुआ, जब वे शिवडी में चल रहे सनबर्न फेस्टिवल में मशहूर डीजे डेविड गुएटा के साथ होने वाले कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने जा रही थीं।”

बताया जा रहा है कि, शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में नोरा को चोटें आई और उन्हें उनकी टीम ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नोरा का सीटी स्कैन किया और ब्लीडिंग के लक्षणों को देखते हुए अंदरूनी चोटों की संभावना जताई है। अंबोली पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है। जिसके बाद पता चला कि, कार चालक नशे में था।

हालांकि, सिर में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने नोरा को आराम करने की सलाह दी है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक, नोरा की हालत स्थिर है। स्थानीय पुलिस आरोपी कार चालक सकपाल के खिलाफ नशे में वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। तो, सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि एक्ट्रेस को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वह अपने तय कार्यक्रम में शामिल होंगी। और, वो प्रोग्राम का हिस्सा बनी भी।

डेविड गुएटा अपने मोस्ट फेमस ‘मोनोलिथ शो’ के साथ 20 दिसंबर को भारत लौटे। आठ साल बाद उन्होंने भारत वापसी की है, इससे पहले वह 2017 में वह भारत आए थे। ऐसे में इस शो को लेकर इंटरनेशनल स्टार के फैंस काफी एक्साइटेड थे। वहीं, नोरा फतेही की स्पेशल परफॉर्मेंस से फैंस का क्रेज और भी बढ़ गया था।

दूसरी ओर, इस हादसे का शिकार होने के बाद ‘दिलबर गर्ल’ उर्फ़ नोरा फतेही ने खुद अब खुद अपनी हेल्थ अपडेट फैन्स को दी है। दरअसल, नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए इंग्लिश में कहा-‘हैलो मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। हां, मेरा आज सीरियस कार एक्सीडेंट हुआ। शराब के नशे में एक शख्स ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसका प्रभाव बहुत ज्यादा था, इस हादसे से मैं कार में बुरी तरह हिल गई। मेरा सिर दरवाजे पर जाकर लगा था।’

आगे नोरा ने कहा- ‘मैं जिंदा हूं और ठीक हूं मुझे सिर्फ थोड़ी बहुत चोट आई हैं। थोड़ी सूजन हो गई है पर मैं ठीक हूं। मैं बहुत आभारी हूं ये बहुत बुरा हो सकता था। मैं कहना चाहती हूं कि इसीलिए आपको शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। वैसे भी मुझे शराब से नफरत है।’

इसके साथ साथ, नोरा ने शराब को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा- ‘सच कहूं तो मुझे कभी भी शराब या ड्रग्स, गांजा जैसी कोई भी चीज पसंद नहीं है। जो आपको दिमागी तौर पर किसी दूसरी हालत में ले जाए। मैं इसे बढ़ावा नहीं देती। न ही मुझे ऐसी चीजों के आसपास रहना पसंद है।आपको शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए ये 2025 है और मुझे इस बारे में बात करनी पड़ रही है।’

बात, नोरा फतेही करियर की करें तो, वो बॉलीवुड की सिज़लिंग डिवा बन चुकी हैं। उन्होंने कई हिट डांस नंबर्स दिए हैं। डांसिंग के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। हां, वो बात अलग है कि, उन्होंने ये मुकाम कड़ी मेहनत से हासिल किया है। आखिर, नोरा जब भारत आई थीं तो बहुत कम पैसे लेकर आई थीं। महज 16 साल की उम्र से उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था। जिसमें वो पहले पढ़ाई करती थीं और उसके बाद काम करने के लिए जाती थीं, क्योंकि उनके घर की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी। अपना पेट पालने के लिए उन्होंने कॉफी शॉप में भी नौकरी की थी। नोरा टेलीकॉलर की भी नौकरी कर चुकी हैं।

वहीं, नोरा ने बॉलीवुड में ”फिल्म रॉर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस” से अपने करियर की शुरुआत की थी। नोरा को टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में भी देखा गया। इस शो के बाद नोरा ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया। इस मंच से नोरा ने अपना टैलेंट दुनिया को दिखाया।

तो, नोरा के पास अब काम और पहचान की कमी नहीं है। नोरा ने एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’ गाने से सभी का दिल जीता। इसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं। वहीं, नोरा जॉन की फिल्म ‘बाटला हाउस’ में ‘साकी साकी’ और , ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ पर भी अपने डांस का दम दिखा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button