पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित-विराट का ये है आखिरी टूर्नामेंट!

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में महज अब 3 दिन बचे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन खिलाड़ियों का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है।

आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 अभी काफी दूर है, लेकिन ऐसा लगता है कि खुद खिलाड़ी भी मानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होने की पूरी संभावना है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि सवाल ये नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि असली सवाल ये है कि भारतीय क्रिकेट इन तीनों के बिना कैसा होगा? उन्होंने समझाया कि किसी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना जरूरी होता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत कब तक है?

दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब जब ये तीनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये तिकड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेगी? आपको बता दें कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 37 साल के हैं।

19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को ही दुबई के लिए रवाना हो गई थी।

 भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर खेलते हुए दिखेगी, जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहने वाले माइकल क्लार्क का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बुमराह के बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना है।
माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें बुमराह की कमी खलेगी और उनका नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। लेकिन इसके बावजूद बुमराह के बगैर भी भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।
शुभमन गिल जहां अच्छे फॉर्म में हैं तो वहीं रोहित शर्मा भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं ऐसे में उन्हें आप बिल्कुल भी हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते हैं। टीम इंडिया को लेकर माइकल क्लार्क ने अपने बयान में आगे कहा कि भारतीय टीम के लिए इस अहम टूर्नामेंट में जो एक खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है वह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • टीम इंडिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है तो वहीं 23 फरवरी को उनका दूसरा मैच मेजबान पाकिस्तान से होगा।
  • इसके बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप-ए का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलने मैदान पर उतरेगी।

 

Related Articles

Back to top button