दिल्ली हादसाः लालू यादव ने रेल मंत्री को ठहराया जिम्मेदार, ‘कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत पर दुःख जताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार (16 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गलती से कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंध के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। लालू यादव ने कहा कि रेलवे को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें इस घटना पर बहुत अफसोस है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया है।

RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भगदड़ की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने इस हादसे के लिए पूरी तरह से रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं कुंभ को लेकर उन्होंने कहा-‘कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ।’

https://x.com/ANI/status/1890969061582143732

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
  • मृतकों में प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

 

https://www.youtube.com/watch?v=RvlskMAVWBc

Related Articles

Back to top button