लखीमपुर कांड: जांच की निगरानी करेंगे पूर्व जज राकेश कुमार

सुप्रीम कोर्ट ने किया नियुक्त, एसआईटी में शामिल किए गए तीन आईपीएस

4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार जैन को पारदर्शिता और पूर्ण निष्पक्षता के लिए जांच की निगरानी के लिए नियुक्तकिया है। इसके साथ कोर्ट ने एसआईटी का भी पुनर्गठन किया है। इसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, एसबी शिरोडकर, दीपिंदर सिंह और पद्मजा चौहान के नाम शामिल किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा मामले में आज फिर सुनवाई की और जांच की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज को जांच की निगरानी की कमान सौंपी। इसके अलावा एसआईटी में भी तीन अधिकारियों को तैनात किया। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई चार्जशीट दाखिल किए जाने और पूर्व जज राकेश कुमार जैन की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही करेगा।

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में किसानों ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया था। इस मामले में आशीष फिलहाल जेल में है। वहीं सुप्रीम भी इस मामले में एसआईटी की जांच से खुश नहीं था।

Related Articles

Back to top button