ईंट भ_े के गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत
अमरोहा। ईंट-भट्टे के गहरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। चारों की उम्र दो से सात साल के बीच है। एक घंटे बाद चारों को निकाला जा सका, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। नेशनल ब्रिक फील्ड भट्टा स्वामी रजब अली ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए चारों शवों को पांच किलोमीटर दूर ट्रैक्टर से भिजवाकर गंगा किनारे दबवा दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
भ_ा स्वामी और शव ले जाने वाले ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है जबकि श्रमिक ठेकेदार फरार है। जमुई के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव मटिया पाड़ा के श्रमिक भ_े पर मजदूरी करने आए थे। चार बच्चे शुक्रवार सुबह भ_े की श्रमिक बस्ती से करीब आधा किलोमीटर दूर खेलने चले गए। वहां बरसात का पानी रोकने के लिए भ_ा स्वामी ने गड्ढे खोदवा रखे थे।