कांग्रेस का बड़ा आरोप, खडग़े और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही है भाजपा
नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी रणदीप सूरजेवाला ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खडग़े और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खडग़े और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खडग़े को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है।
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा पीएम मोदी और बसवराज बोम्मई के चहीते और चित्तपुर के उम्मीदवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा की खून की हवस अगर मल्लिकार्जुन खडग़े और सिद्धारमैया के खून से ही मिटती है तो कर दें कत्ल लेकिन हम नहीं रुकने वाले हैं।
बीजेपी प्रत्याशी का ऑडियो क्लिप किया शेयर
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी का एक ऑडियो भी शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस ने दावा किया है कि चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़, जिनके खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले हैं। वह पीएम मोदी और सीएम बोम्मई के चहेते भी हैं। कांग्रेस ने आगे कहा कि इस वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि खडग़े के परिवार का सफाया कर देंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने कर्नाटक चुनाव में प्रचार करते हुए विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना एक ‘जहरीले सांप’ से की थी और कहा था कि जो भी जहर को चखेगा उसकी मौत हो जाएगी।
बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर जोरदार हमला बोला था। बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि खडग़े के मन में जहर है। उनका यह बयान उनकी हताशा दिखा रहा है।