डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के क्षेत्र में भ्रष्टाचार की गंगा बही
मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में बिना दूल्हों के ही दुल्हनों की मांग भर दी गयी
आईजीआरएस के तहत दर्ज की गयी शिकायत तो हुआ खुलासा
20 दूल्हे नहीं पहुंचे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में, फिर भी दे दिया दुल्हनों को विवाह का प्रमाणपत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। क्या सरकारी योजनाएं भष्टाचार का अड्डा बनती जा रही हैं! प्रतीत कुछ ऐसा ही हो रहा है। ताज़ा मामला यूपी के कौशाम्बी जनपद का है जहां भ्रष्टाचार करने के बाद बिना दूल्हों की ही बारात निकाल दी गयी।
जी हां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के क्षेत्र सिराथू में पिछले दिनों बड़ी धाम और गाजे बाजे के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत 200 जोड़ों का विवाह समपन्न हुआ था। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब उसके आगे की खबर सुनिये, हुआ यह कि समाज कल्याण विभाग ने 20 ऐसी दुल्हनों को भी विवाह का सार्टिफिकेट आवंटित कर दिया जिनके दुल्हा ही नहीं आये थे।
बिना दूल्हे के ही भर दी दुल्हनों की मांग
यह खबर सिराथू में आग की तेजी जैसे फैली। आरोप समाज कल्याण विभाग पर लगे और कहा जाने लगा कि पैसे लेकर विवाह के लिए मिलने वाली सब्जिडी की बंदरबाट के लिए ऐसा किया गया है। जिलें से आ रही खबरों पर यकीन करें तो वहां हर चीज के पैसे तय होते हैं। सिराथू तहसील में 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया था इसमें सामूहिक विवाह में 20 से अधिक बेटियों का बिना दूल्हे की ही शादी कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शिकायत करता नें समाज कल्याण मंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से इसकी शिकायत की है और आरोप लगाया है कि दस हजार रुपए कि रिश्वत लेकर बिना वर के ही लड़कियों को शादी का प्रमाण पत्र दे दिया गया।
सामूहिक विवाह योजना में जारी है भ्रष्टाचार का खेल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 514 गरीब बेटियों की शादी कराई गई, लेकिन समारोह के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले का बड़ा मामला सामने आया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए उपहारों में नकली पायल, घटिया गुणवत्ता की साडय़िां और नकली किचन का सामान ?बेटियों को दिया गया था। इस खबर ने भी तूफान मचा दिया था। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 11-12 जुलाई को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में सरकारी पैसे का बड़े स्तर पर बंदरबांट का मामला सामने आया था। इस कार्यक्रम में यह हुआ कि कई महिलाओं की शादी उनके पहले पति से ही करा कर सरकारी अनुदान पर हाथ साफ कर लिया गया। इस मामले ने भी काफी सुर्खियां बंटोरी लेकिन हुआ वही मामले की जांच करने के बजाए इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
डीएम ने गठित की जांच कमेटी
मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य समेत जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे। सिराथू तहसील के एक डिग्री कॉलेज में 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। पूरे मामले पर जिला अधिकारी मधुसूदन हुलगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच के लिए टीम गठित की गई है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिलते हैं 51 हजार
दरअसल सामूहिक विवाह के आयोजन के पीछे एक बहुत ही अच्छी सोच काम कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फिजूल के खर्चों से निजात मिलती है और सरकारी अनुदान भी । इस योजना से गरीब बेटियों का घर बसता है। इस योजना के तहत, सालाना आय 2 लाख रुपये से कम वाले परिवार आते हैं। हर शादी पर 51,000 रुपये की रकम का प्रावधान है।
गृहकर वसूली को लेकर नगर आयुक्त के तेवर सख्त
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जोन 3 कार्यालय में आज सुबह 8 बजे नगर आयुक्त ने जोन 3 कार्यालय में समस्त लिपिक, करनिरीक्षक एक एवं दो, कर अधीक्षक जोनल अधिकारी अमरजीत, मुख्य कर निर्धारण, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ वसूली एवं कर निर्धारण की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें जोन तीन की मांग पूरे वित्तीय वर्ष में मात्र रू 4,6183 212 होने के कारण नाराजगी व्यक्त की, जोन तीन में कदम रसूल, लाला लाजपत राय, महा कवि जयशंकर प्रसाद एवं महानगर एवं मनकामेश्वर वार्ड में मांग गत, वर्ष की तुलना में कम थी अन्य सभी वार्डों में वृद्धि थी।
इस पर नगर आयुक्त ने मधुरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार को चेतावनी व आजाद अहमद को अनुपस्थित रहने एवं मांग गत वर्ष की तुलना में नकारात्मक होने के कारण एडवर्स एंट्री दी गई। नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि 31 मार्च तक कोई भी भवन परिवर्तन एवं परिवर्धन, कर निर्धारण से छूटा ना रहे। अनावासीय भुवनों का शत प्रतिशत वसूली 15 जनवरी तक करनी होगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिया गया कि जिस भी कर निरीक्षक की 10 भावनों एवं रुपए 50000 प्रति वार्ड वसूली एवं 10 नए कर निर्धारण से कम रहा उनकी भौतिक रूप से बैठक रात 9 बजे एसबीएम हाल में होगी। जो कर निरीक्षक, कर अधीक्षक अच्छा कार्य करेगा उसको पुरस्कृत किया जाएगा। जो लापरवाही करेगा उसको यहां से कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपी एनसीसी चलाएगा साइकिल अभियान
1 जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू होगी शुरुआत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में तथा उसमें शहीद सैनिकों और नागरिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए साइकिल अभियान चलाएगा। अभियान का शीर्षक संग्राम 1857 है, जिसका उद्देश्य अमृत काल में राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करना है, जिसका संदेश है समर से समृद्धि की ओर।
आगरा एनसीसी समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चरग के नेतृत्व में अभियान दल में यूपी एनसीसी निदेशालय की पांच बालिका कैडेटों सहित 15 एनसीसी कैडेट शामिल हैं। अभियान 1 जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू होगा, जो बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा सहित 1857 संग्राम के सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए अंतत: 27 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में समाप्त होगा। 17 साइकिलिंग दिनों में कुल 2000 किमी की दूरी तय करेगा। अभियान दल को 4 जनवरी 2025 को मध्य कमान के जीओसी-इन-सी द्वारा लखनऊ में दल को हरी झंडी दिखाई जाएगी और5 जनवरी 2025 को राजभवन से यूपी के राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अभियान अंतत: नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की पीएम रैली में समाप्त होगा।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
राजकीय सम्मान के साथ कल होगा अंतिम संस्कार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन बृहस्पतिवार (26 दिसंबर) को हुआ था। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर उनके आवास पर रखा गया है। वहां उनकों पुष्पाजंलि देने के लिए खास से आमजन पहुंचे। पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ी।
अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा। अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके अलावा अंतिम यात्रा में सैन्य बैंड और सशस्त्र बलों के जवान भी शामिल होते हैं. इस दौरान वो पारंपरिक मार्च करते हैं।
देश के पूर्व प्रधाममंत्री मनमोहन ङ्क्षसह के नई दिल्ली स्थित आवास पर देश की राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्र्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।