NEET पेपर लीक के आरोपी गंगाधर को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी का दावा

 NEET पेपर लीक को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। NEET और UGC NET पेपर लीक होने से स्टूडेंट्स काफी गुस्से में हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: NEET पेपर लीक को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। NEET और UGC NET पेपर लीक होने से स्टूडेंट्स काफी गुस्से में हैं। 24 लाख से ज्यादा छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक नीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी गंगाधर को उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार (25 जून, 2024) को हिरासत में ले लिया है। यह दावा गंगाधर की पत्नी ने किया है।

हाल ही में बिहार के पटना की एक कोर्ट ने मामले के दो आरोपियों बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। इसके साथ ही बुधवार को CBI के आवेदन पर विचार करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने दो आरोपियों बलदेव कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह और मुकेश कुमार की रिमांड जांच एजेंसी को देने की स्वीकृति दे दी। सीबीआई अब रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों से पेपर लीक, सॉल्वर गैंग, अन्य आरोपी और अभ्यर्थियों तक उनकी पहुंच के बारे में राज उगलवाएगी।

Related Articles

Back to top button