गौतम अडानी ने अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- आज लोकतंत्र का है त्योहार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच अडानी समूह के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने आज भारत में चल रहे लोकसभा चुनावों में अपना मतदान किया है।
आपको बता दें कि गौतम अडानी ने गुजरात के अहमदाबाद में पोलिंग बूथ में वोट डाला है। उस दौरान अडानी ने मीडिया से बातचीत में लोगों से घर से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की और कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह बाहर आएं और वोट करें। भारत आगे बढ़ रहा है और आगे ही बढ़ता रहेगा।