मुस्लिम आरक्षण को लेकर लालू ने दिया बयान, बढ़ गई सियासी तपिश

पटना। राजद प्रमुख लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा था कि वह पिछड़ों, वंचितों और अदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे। इसके बाद, देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। अब लालू ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वोट हमारे पक्ष में हैं। वे (एनडीए) कह रहे हैं कि बिहार में ‘जंगल राज’ होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं। वे भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
इसके अलावा लालू ने मुस्लिम आरक्षण पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए। बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में एक चुनावी सभा में मुस्लिम आरक्षण पर बयान दिया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद देश भर में सियासत तेज हो गई थी। पक्ष और विपक्ष के बीच अब तक जुबानी जंग जारी है। इस बीच, लालू यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Related Articles

Back to top button