ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री बोले- मैंने कभी आश्वासन नहीं दिया, हमेशा काम किया है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इस बार लखनऊ के दौरे में मैंने पहले ही कहा था कि कोई बड़े कार्यक्रम न लगाए जाएं। मैं सौ दो सौ लोगों के साथ बैठक करना चाहता हूं और उनकी बातों को जानना चाहता हूं। क्योंकि हर बार आता हूं। बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली चला जाता हूं। क्योंकि इस बार मैं लोगों से व्यक्तिगत मुखातिब होना चाहता था। भविष्य को लेकर चिंता कर रहा था क्योंकि लखनऊ में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है और इस समस्या को लेकर मैंने 18 फ्लाई ओवर ब्रिज स्वीकृत कराए हैं, जिसमें 7 बन चुके हैं और तीन पर काम चल रहा है और बाकी प्रोसेस में है।
रक्षा मंत्री ने कहा, लखनऊ में आने वाले लोगों को अब 104 किलोमीटर की बन रही आउटर रिंग रोड से उसी मोहल्ले में उतरेगा। बीच में कहीं नहीं उतरना पड़ेगा। रेलवे एयरपोर्ट के लिए जो भी हो सकता था। उसे हमने करने की कोशिश की है। क्योंकि मैं डिफेंस मिनिस्टर हूं इसलिए लखनऊ में ब्रम्होस मिसाइल बनाने का कारखाना का काम चल रहा है, जिसमें अभी समय लगेगा। जिसका काम चल रहा है। मैंने सोचा था कि अगर ब्रम्होस मिसाइल बनेगी तो दिल्ली और लखनऊ में बनेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात राजाजीपुरम के क्षत्रिय लॉन में राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति के जनसंवाद कायक्रम में कही। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों के संवाद से पहले अभिवादन के दौरान आर्यसमाज प्रमुख डॉ. आनन्द बरनवाल का अभिनन्दन स्वीकार करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंच से नीचे उतर आए और उनको खुद ही माला पहनाकर अभिवादन किया। वहीं जनसंवाद में एसकेडी सिंह ने कहा कि राजाजीपुरम की आवागमन की व्यवस्था और बेहतर बनाने का सुझाव दिया और बिसारिया सेवा समिति के धुरेन्द्र स्वरूप बिसारिया ने कहा कि राजाजीपुरम में एक आडिटोरियम बनवा देंगे तो यहां की जनता के लिए बहुत अच्छा होगा। इसके साथ मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए इन्कमटैक्स में छूट दिलाने की बात कही। लोगों की समस्या के लिए आपको काम करना होगा। क्योंकि वह इंतजार नहीं कर सकते है।

Related Articles

Back to top button