चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-3.50.21-PM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चारधाम यात्रा के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस बार यात्रा के पहले महीने में किसी भी यात्री को VIP सुविधा नहीं मिलेगी यानी किसी भी श्रद्धालु को VIP स्कॉर्ट या विशेष व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजेंगे। प्रशासन का लक्ष्य 15 अप्रैल तक यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 60 फीसदी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और बाकी ऑफलाइन होंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा से 10 दिन पहले शुरू किए जाएंगे। अक्षय तृतीया पर्व पर 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज होगा। प्रशासन ने बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए 15 अप्रैल अंतिम तारीख निर्धारित की है। इसके लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि व अक्षय तृतीया के अवसर पर तय होगी।
यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप कार्यालय में बैठक की। बैठक में तय किया गया कि चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, कीर्ति नगर, विकास नगर, बड़कोट में रोकने की व्यवस्था की जाएगी। गरीब और जरूरतमंद यात्रियों के ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से नि:शुल्क होगी। यात्रियों की भीड़ के हिसाब से ऑफलाइन पंजीकरण का समय निर्धारित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यात्रा शुरू होने के पहले माह में किसी भी प्रकार के वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी।
- कोई VIP दर्शन करने जाएगा तो सामान्य व्यक्ति की तरह दर्शन करेगा।
- इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा जाएगा।
- चारों धाम में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।