UAE Job Seekers के लिए बड़ी खुशखबरी, Visa Rules हुए आसान

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने हाल ही में अपने वीजा नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने हाल ही में अपने वीजा नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

खासकर फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी यानी ICP ने चार नए विजिट वीजा कैटेगरी शुरू किए हैं। ये नए वीजा खास तौर पर कुछ खास क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाए गए हैं, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के एक्सपर्ट्स, एंटरटेनमेंट से जुड़े लोग, इवेंट्स में आने वाले और क्रूज शिप या लग्जरी यॉट से टूरिज्म करने वाले।

यूजर की बताई हेडलाइन में कहा गया है कि “UAE ने चालू किया 4 NEW VISA” और इससे दुबई, अबु धाबी, शारजाह में नौकरी आसानी से मिलेगी और खर्चा भी कम होगा। ये हेडलाइन थोड़ी बढ़ा-चढ़ाकर कही गई लगती है क्योंकि ये चार नए वीजा मुख्य रूप से विजिट वीजा हैं, जो शॉर्ट टर्म रहने के लिए हैं। इनसे सीधे नौकरी नहीं मिलती, लेकिन ये कुछ प्रोफेशनल्स को यूएई आने का आसान रास्ता देते हैं, जहां वो नेटवर्किंग कर सकते हैं, इवेंट्स अटेंड कर सकते हैं या शॉर्ट प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं।

इससे आगे चलकर जॉब के चांस बढ़ सकते हैं, खासकर हाई स्किल वाले लोगों के लिए। साथ ही, यूएई पहले से ही जॉब ढूंढने वालों के लिए “जॉब सीकर विजिट वीजा” देता है, जो 60, 90 या 120 दिनों का होता है। इसमें कोई स्पॉन्सर की जरूरत नहीं पड़ती और आप दुबई, अबु धाबी या शारजाह में आकर इंटरव्यू दे सकते हैं, कंपनियों से मिल सकते हैं। ये वीजा नौकरी की तलाश को बहुत आसान बनाता है क्योंकि पहले स्पॉन्सर ढूंढना पड़ता था। अब आप खुद आकर जॉब सर्च कर सकते हैं। खर्चे की बात करें तो ये नए बदलावों से प्रोसेस थोड़ा सिंपल हुआ है, ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा ज्यादा है, पेपरवर्क कम हुआ है और कुछ कैटेगरी में फीस भी मैनेजेबल है। लेकिन सीधे खर्चा बहुत कम होने की बात नहीं है, फिर भी ओवरऑल आसानी बढ़ी है।

अब इन चार नए विजिट वीजा के बारे में इस वीडियो में समझते हैं पहला वीजा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट्स के लिए है। अगर आप AI के फील्ड में एक्सपर्ट हैं, जैसे मशीन लर्निंग, डेटा साइंस या रोबोटिक्स में काम करते हैं, तो आप सिंगल या मल्टीपल एंट्री वाला वीजा ले सकते हैं। इसके लिए कोई टेक कंपनी या होस्टिंग ऑर्गेनाइजेशन से लेटर चाहिए होता है। ये वीजा यूएई को AI हब बनाने की कोशिश का हिस्सा है।

दुबई और अबु धाबी में बहुत सारी टेक कंपनियां हैं, जहां AI प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इस वीजा से आप यहां आकर मीटिंग्स कर सकते हैं, कॉन्फ्रेंस अटेंड कर सकते हैं या शॉर्ट टर्म काम कर सकते हैं। इससे आगे जॉब ऑफर मिलने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि आप फेस टू फेस नेटवर्किंग कर पाते हैं।

दूसरा वीजा एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों के लिए है। अगर आप एक्टर, सिंगर, डांसर, म्यूजिशियन या कोई परफॉर्मर हैं, तो ये वीजा आपके लिए है। ये शॉर्ट टर्म एंगेजमेंट्स के लिए है, जैसे कोई शो या इवेंट में परफॉर्म करना। स्पॉन्सरशिप एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजर से चाहिए। दुबई में बहुत सारे कॉन्सर्ट्स, फेस्टिवल और इवेंट्स होते रहते हैं, जैसे दुबई शॉपिंग फेस्टिवल या ग्लोबल विलेज। इस वीजा से ऐसे प्रोफेशनल्स आसानी से आ सकते हैं। तीसरा वीजा इवेंट्स और फेस्टिवल्स के लिए है। अगर आप किसी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन, स्पोर्ट्स इवेंट या कल्चरल प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने आ रहे हैं, तो ये वीजा परफेक्ट है।

होस्टिंग ऑर्गेनाइजेशन से लेटर चाहिए, जिसमें इवेंट की डिटेल्स और ड्यूरेशन लिखी हो। यूएई में साल भर बड़े-बड़े इवेंट्स होते हैं, जैसे GITEX टेक शो, दुबई एक्सपो के लेगसी इवेंट्स या फॉर्मूला 1 रेस। इस वीजा से प्रोफेशनल्स आसानी से आकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं और नेटवर्किंग से जॉब या बिजनेस ऑपर्चुनिटी मिल सकती है। चौथा वीजा क्रूज शिप और लग्जरी यॉट टूरिस्ट्स के लिए है। ये मल्टीपल एंट्री वीजा है, जो क्रूज से आने वाले लोगों के लिए आसान बनाता है। दुबई और अबु धाबी पोर्ट्स पर बहुत सारे क्रूज आते हैं, और ये टूरिज्म को बूस्ट देगा। लेकिन ये जॉब से ज्यादा टूरिज्म के लिए है।

ये चार नए वीजा विजिट कैटेगरी हैं, मतलब शॉर्ट स्टे के लिए, लेकिन इनसे हाई स्किल्ड लोगों को यूएई आने का आसान रास्ता मिलता है। यूएई की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है, खासकर नॉन-ऑयल सेक्टर्स में जैसे टेक, टूरिज्म, एंटरटेनमेंट और इवेंट्स। दुबई को ग्लोबल हब बनाने के लिए सरकार टैलेंट अट्रैक्ट कर रही है। इन वीजा से प्रोफेशनल्स आकर अपना स्किल दिखा सकते हैं, जिससे कंपनियां उन्हें हायर कर सकती हैं। फिर वो स्टैंडर्ड एम्प्लॉयमेंट वीजा या ग्रीन वीजा पर स्विच कर सकते हैं।

एम्प्लॉयमेंट वीजा कंपनी स्पॉन्सर करती है, जो 2-3 साल का होता है। ग्रीन वीजा सेल्फ स्पॉन्सर्ड है, 5 साल का, फ्रीलांसर्स के लिए अच्छा। गोल्डन वीजा तो 10 साल का होता है, हाई टैलेंट वालों के लिए। 2025 में गोल्डन वीजा में भी नए कैटेगरी ऐड हुए हैं, जैसे नर्सेस, टीचर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, गेमर्स और चैरिटी डोनर्स के लिए। इससे लॉन्ग टर्म रहने वालों को फायदा है। जॉब मार्केट की बात करें तो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में बहुत ऑपर्चुनिटी हैं। दुबई में टूरिज्म, फाइनेंस, रियल एस्टेट और टेक जॉब्स ज्यादा हैं। अबु धाबी में ऑयल, एनर्जी, हेल्थकेयर और एजुकेशन। शारजाह में मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एजुकेशन। भारतीयों के लिए यहां लाखों जॉब्स हैं, खासकर ब्लू कॉलर और व्हाइट कॉलर दोनों। लेकिन स्किल्ड जॉब्स के लिए ये नए वीजा मदद करेंगे।

खर्चे कम होने की बात पर गौर करें तो पहले वीजा प्रोसेस में ज्यादा पेपरवर्क और एजेंट्स के जरिए होता था, जो महंगा पड़ता था। अब ज्यादातर अप्लिकेशन ऑनलाइन ICP या GDRFA की वेबसाइट से होती है। फीस विजिट वीजा के लिए 200-500 दिरहम के आसपास होती है, प्लस मेडिकल और इंश्योरेंस। जॉब सीकर वीजा की फीस भी रीजनेबल है। नए बदलावों से ओवरस्टे फाइन कम हुए हैं और एक्सटेंशन आसान। साथ ही, इंडियंस के लिए वीजा ऑन अराइवल भी एक्सपैंड हुआ है, अगर आपके पास यूएस, यूके या यूरोप का वीजा है।

इससे आने-जाने का खर्चा बचता है। लेकिन कुल मिलाकर खर्चा तो लगता ही है, जैसे फ्लाइट, रहना, खाना। फिर भी प्रोसेस आसान होने से समय और पैसा बचता है। अगर आप जॉब ढूंढने जा रहे हैं तो जॉब सीकर वीजा बेस्ट है। इसके लिए आप स्किल्ड प्रोफेशनल होने चाहिए, जैसे बैचलर्स डिग्री या एक्सपीरियंस। अप्लाई ऑनलाइन करें, डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, फोटो, बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें। अप्रूवल मिलने पर यूएई आकर जॉब सर्च शुरू करें। दुबई में जॉब पोर्टल्स जैसे Bayt.com, LinkedIn, Naukrigulf यूज करें। कंपनियां इंटरव्यू लेती हैं, ऑफर देती हैं तो वीजा चेंज हो जाता है।

तो दोस्तों यूएई में जॉब करने के फायदे बहुत हैं। टैक्स फ्री सैलरी, अच्छी लाइफस्टाइल, सेफ्टी, मॉडर्न सिटीज। दुबई में बुरज खलीफा, पाम जुमेराह जैसी जगहें, अबु धाबी में शेख जायद मस्जिद, शारजाह में कल्चरल साइट्स। लेकिन चैलेंज भी हैं, जैसे गर्मी, हाई लिविंग कॉस्ट, कंपटीशन। फिर भी लाखों भारतीय यहां खुश हैं और अच्छा कमा रहे हैं। अगर आप प्लान कर रहे हैं तो पहले अपनी स्किल्स चेक करें, रिज्यूमे तैयार करें, फिर वीजा अप्लाई करें। नए वीजा बदलावों से 2025 में और ज्यादा ऑपर्चुनिटी आएंगी।

सरकार का फोकस टैलेंट अट्रैक्ट करने पर है, तो स्किल्ड लोगों के लिए अच्छा टाइम है। लेकिन याद रखें, कोई वीजा गारंटी नहीं देता जॉब की, मेहनत करनी पड़ती है। सही जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें। एजेंट्स से सावधान रहें, फ्रॉड हो सकता है। कुल मिलाकर ये नए चार वीजा और अन्य बदलाव यूएई को और आकर्षक बना रहे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो हाई स्किल्स रखते हैं और दुबई, अबु धाबी या शारजाह में करियर बनाना चाहते हैं। आसानी बढ़ी है, लेकिन स्मार्ट प्लानिंग से ही सफलता मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button