आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनें रद; टला बड़ा हादसा

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बुधवार को एक मालगाड़ी बेटरी हो गई। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि थडी और अंकापल्ले के बीच आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
उन्होंने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के पटरी से उतरे स्थल पर रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे हैं। इससे भले ही किसी तरह के नुकसान के खबर सामने नहीं आई है, लेकिन इस कारण से कई ट्रेनें रद हो गई है और कई के समय बदले गए हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12805 विशाखापट्टनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम और 17240 विशाखापट्टनम-गुंटूर को रद किया गया है।
वहीं, गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापट्टनम और 17239 गुंटूर-विशाखापट्टनम को भी कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद जाने वाली एक ट्रेन का समय बदला गया है।

Related Articles

Back to top button