बिपरजॉय मचा सकता है कितनी तबाही , इस राज्य में मचा सकता है सबसे ज़्यदा तबाही
Biperjoy can cause so much devastation, it can cause maximum devastation in this state.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
भारत में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अरब सागर के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। इसके कल गुरुवार (15 जून) को गुजरात के तट से टकराने का अनुमान है, जिसे लेकर एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस बीच तूफान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि पिछले छह घंटे में बिपरजॉय तूफान धीमा पड़ा है। वहीँ
आईएमडी के डायरेक्टर जनरल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिपरजॉय तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में गुजरात के जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है. पिछले 6 घंटे में तूफान की रफ्तार धीमी पड़ी है और यह लगभग स्थिर है. पिछले तीन से इसमें अधिक मूवमेंट नहीं है।
https://www.youtube.com/live/jQVy4AWsSS8?feature=share