एच3एन2 को लेकर सरकार एलर्ट, जारी की गाइड लाइन
लखनऊ। यूपी में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बच्चों- बुजुर्गों को भी सावधानी बरतने को कहा गया हैं। केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद प्रदेश में भी गाइडलाइन जारी कर दी गई। इन्फ्लुएंजा संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग की बात कही गई हैं।
90 से ज्यादा ऑक्सीजन लेवल गिरने पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। वही, इन्फ्लूएंजा के जद में आने वाले मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा देने की बात कही गई हैं। वही, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि 6 महीने से 8 साल तक के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है। इन लोगों को जोखिम समूह में शामिल करते हुए इनका टीकाकरण के भी निर्देश दिए गए हैं। इन्फ्लूएंजा के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
डॉ. अविनाश सिंह ने कहा सभी 75 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। हर जिले में हेल्थ एक्सपर्ट, एक फिजिशियन, एक एपीडेमियोलाजिस्ट, एक पैथोलाजिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एक माइक्रोबायोलाजिस्ट की टीम बनाई गई हैं। जांच के बाद इन्फ्लुएंजा की पुष्टि होने पर रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी। पहले से बने आइसोलेशन वार्ड में 2 बेड के बीच की दूरी कम से कम 1 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में इंफ्लूएंजा से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी कर दिया गया है। स्टेट कंट्रोल रूम के इस नंबर पर फोन इंफ्लुएंजा से जुड़ी जानकारी और मदद आसानी से ली जा सकती है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीजनल इन्फ्लुएंजा व एच3एन2 से घबराएं नहीं। यह सामान्य संक्रमण ही है। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे व पुरानी गंभीर बीमारी से पीडि़त अपना ख्याल रखें। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। मास्क लगायें। हाथों को साबुन व सैनेटाइजर से समय-समय पर साफ करें।