‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा’, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को घेरा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान राजनीति गरमाई हुई है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (4 MARCH) तीसरा दिन है। इस दौरान बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई है। इन दोनों नेताओं के बीच हो रही तीखी बहस में तेजप्रताप यादव भी कूद पड़े।

वहीं तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार की सरकार को जमकर घेरा है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में आज तीखी बहस देखने को मिली। विधानसभा में तेजस्वी यादव ने भाषण दिया और कहा कि विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण काफी कन्फ्यूजन भरा था। वह 2005 का अभिभाषण पढ़ रहे थे या 2010 का कुछ पता नहीं चला। इसके साथ ही तेजस्वी ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘पुराने कागजों में उलझे तुम्हारे दिन और रात, घड़ी देखकर भी भूल जाते हो हर मुलाकात।’

तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई तीखी बहस

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। लालू ने कमजोर तबके के दलितों, पिछड़ों को मंत्री बनाया, विधायक बनाया, एमएलसी बनाया अध्यक्ष बनाया, ताकत दिलाने का काम लालू जी ने किया। इस पर सम्राट चौधरी ने टोका, ‘जो नकली समाजवादी है। उसको सब कुछ नकली ही लगता है।’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर झूठ और जुमलों की स्याही से तैयार किया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राज्य में चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश किए जाने के तुरंत बाद विधानसभा परिसर के बाहर यादव ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता से बाहर हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह अजीब है कि राजस्व सृजन न होने के बावजूद बजट का आकार बढ़ता जा रहा है।

सम्राट चौधरी ने किया पलटवार

तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी के पिता नीतीश कुमार के लिए अनाप-शनाप बयान देते थे। इस पर सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया और कहा कि आपके पिता (लालू प्रसाद यादव) ने तो बिहार को ही लूट लिया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=CENGgr3OmRs

Related Articles

Back to top button